- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना गाइडलाइन - मेरा घर मेरी होली...
कोरोना गाइडलाइन - मेरा घर मेरी होली थीम पर मनाएँ त्योहार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेरा घर मेरी होली के थीम पर ही होली का त्योहार मनाया जाए व इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाए। जहाँ भी बड़े आयोजन हो रहे हैं या भीड़ बढ़ सकती हो तो उसे रोका जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय व जनजागरूकता लाने के निर्देश भी दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु एवं संजय यादव मौजूद रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संभाग कमिश्नर, आईजी पुलिस, कलेक्टर एवं एसपी भी जुड़े थे।
अस्पतालों में लगे रेट लिस्ट
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई जिसमें कोरोना को रोकने के लिए मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजर की उपयोग करने के साथ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसकी सुनवाई न करें। अस्पतालों में उचित रेट लिस्ट लगाई जाए और कोरोना की अपडेट जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को देने की व्यवस्था की जाए, साथ ही गाँवों में चिकित्सकीय व्यवस्था हो जाए और आयुष्मान कार्ड से ज्यादा पैसे लेने पर फोन से इसकी सूचना भी संबंधित को दी जाए।
Created On :   23 March 2021 3:52 PM IST