कोरोना संक्रमण -हाईकोर्ट आज से 5 दिन के लिए बंद

Corona infection - Hicourt closed for 5 days from today
कोरोना संक्रमण -हाईकोर्ट आज से 5 दिन के लिए बंद
कोरोना संक्रमण -हाईकोर्ट आज से 5 दिन के लिए बंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर को 16 से 20 सितंबर तक यानी पाँच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 15 सितंबर शाम 5 बजे से 21 सितंबर को सुबह 10 बजे तक ई-फाइलिंग के साथ हाईकोर्ट का मुख्य भवन, प्रशासनिक भवन और पुराना जिला न्यायालय भवन भी बंद रहेंगे, हालाँकि   पाँच दिन के बंद के दौरान हाईकोर्ट के दो दिन ही  वर्किंग डे थे। 17 सितंबर को पितृपक्ष अमावस्या, 19 सितंबर को द्वितीय शनिवार और 20 सितंबर को रविवार का अवकाश है। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार राजेन्द्र कुमार वाणी ने अधिसूचना जारी कर दी है। 
जिला न्यायालय को भी बंद करने की माँग - जिला अधिवक्ता संघ ने हाईकोर्ट की तरह जिला न्यायालय को भी पाँच दिन के लिए बंद करने माँग की है। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार और जिला न्यायाधीश से मुलाकात कर कहा है कि जिला अधिवक्ता संघ के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको देखते हुए जिला न्यायालय को भी पाँच दिन के लिए बंद किया जाए।
 

Created On :   16 Sep 2020 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story