जिले में कई लोग बिना मास्क के कर रहे यात्रा
जिला कलेक्टर रवींद्र जगताप ने जिला उप-विभागीय अधिकारी, तहसीलदार. समूह विकास अधिकारी पंचायत समिति, पुलिस निरीक्षक मुख्य अधिकारी और नगर परिषद से नगर पंचायत अधिकारी क्षेत्र को खास निर्देश दिए। जिसके तहत मंगल कार्यालय, लॉन, कोचिंग क्लासेस, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, थिएटर, जिम. शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, पार्क जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जायजा लेने को कहा है, जिसके दौरान यदि 50 से अधिक लोग पाए जाते हैं, तो नोटिस थमाया जाए। इसके बावजूद लोग मास्क नहीं पहनें को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना संक्रमणों की संख्या में वृद्धि
साल की शुरुआत से यह तीसरी बार है, जब कोरोना के नए रोगियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। रविवार को 53 संक्रमित पाए गए है। 27 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या 20 से 30 के बीच थी, लेकिन दो दिनों से संख्या 50 हो गई है। इसलिए प्रशासन अब ढील बरतने के मूड में नहीं हैं।