सड़क पर भटक रहे कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की खुली कलई

Corona positive walking on the road, Negligence of Health Department
सड़क पर भटक रहे कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की खुली कलई
सड़क पर भटक रहे कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की खुली कलई

डिजिटल डेस्क, बीड़। यह है अंबाजोगाई इलाके के लोखंडी सावरगांव का कोविड केयर सेंटर, यहां का नजारा लापरवाही भरा है। कोरोना संक्रमित मरीज सड़क पर भटकते साफ देखे जा सकते हैं। वीडियों में नजर आ रहे लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। जिन्हें इस वक्त आइसोलेशन वार्ड में होना चाहिए, इसके बावजूद खुले में घूम रहे है। यह तस्वीरें मंगलवार की हैं। 

यहां कोविड सेंटर बनाया तो इसलिए गया था कि मरीजों का अच्छी तरह इलाज हो सके। देखा जाए तो यहां एक समय में 100 से 150 संक्रमितों का इलाज किया जा सकता है। इसके बावजूद इलाज कराने आए संक्रमितों को बाहर आते-जाते देखा जा सकता है। 

Created On :   16 March 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story