कोरोना वेक्सिनेशन : जबलपुर में पहला टीका लगा सफाई कर्मी बैसाखू को - कहा खुद पर है गर्व 

Corona Vaccination: Cleanliness worker Baisakhu gets first vaccination in Jabalpur - Ha proud of himself
कोरोना वेक्सिनेशन : जबलपुर में पहला टीका लगा सफाई कर्मी बैसाखू को - कहा खुद पर है गर्व 
कोरोना वेक्सिनेशन : जबलपुर में पहला टीका लगा सफाई कर्मी बैसाखू को - कहा खुद पर है गर्व 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर जिले में आज से शुरू हुये कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण का पहला टीका विक्टोरिया अस्पताल के सफाई कर्मी बैशाखू को लगाया गया । इस मौके पर बैसाखू ने कहा की पहला टीका लगने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है । उसे इस बात की सबसे ज्यादा है खुशी है कि जिले में कोरोना का सबसे पहला टीका उसे लगाया गया ।  सफाई कर्मी श्री बैसाखू 32 साल से जिला चिकित्सालय ( विक्टोरिया हॉस्पिटल) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नव निवेश कॉलोनी गंगानगर गढा के निवासी बैसाखू के दो बेटी और एक बेटा है । बैसाखू ने बताया कि टीका लगाने के बाद भी उसे किसी तरह की कोई परेशानी या तकलीफ नहीं हुई।  
विक्टोरिया अस्पताल में दौरान इसके पूर्व कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिले में कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण की शुरूआत जिला अस्पताल से की गई । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक अजय विश्नोई, विधायक, अशोक रोहाणी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सयुंक्त संचालक स्वास्थ डॉ वाय एस ठाकुर, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, डर जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी भी मौजूद रहे
 

Created On :   16 Jan 2021 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story