कोरोना वैक्सीनेशन - बूथ निरीक्षण करें जोनल अधिकारी

Corona Vaccination - Zonal Officer to Booth Inspection
कोरोना वैक्सीनेशन - बूथ निरीक्षण करें जोनल अधिकारी
कोरोना वैक्सीनेशन - बूथ निरीक्षण करें जोनल अधिकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारियों के तहत मंगलवार को एडीएम हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में जोनल ऑफिसर्स की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। मीटिंग में जोनल अधिकारियों को अपने-अपने वैक्सीनेशन साइट में जाकर बूथों के निरीक्षण के संबंध में निर्देशों से अवगत कराया गया। जोनल अधिकारियों को बताया गया कि प्रत्येक निर्धारित बूथ में कम से कम तीन कमरे हों, इस बात का विशेष ध्यान रखना है प्रत्येक बूथ में हितग्राहियों के आने एवं जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो, प्रत्येक बूथ में 6 सदस्यीय टीम रहेगी, जिसमें एक मेडिकल ऑफिसर रहेगा। प्रत्येक बूथ में प्रथम कमरे को वेटिंग रूम के रूप में रखा जाएगा जिसमें आने वाले हितग्राही को बैठाया जाएगा। दूसरे रूम में वैक्सीनेशन किया जाएगा तथा तीसरे रूम में वैक्सीनेशन के पश्चात हितग्राही को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिये रोका जाएगा। इस दौरान यदि हितग्राही को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। पहला वैक्सीनेशन के पश्चात दूसरा वैक्सीनेशन 28 दिन के बाद किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया को चैक लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरज धवंडे,  एल्गिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. खरे एवं डॉ. संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   13 Jan 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story