कोरोना वायरस - जबलपुर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं -अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही .

Corona Virus - Not a single positive case in Jabalpur - Action will be taken against those who spread the infidel.
कोरोना वायरस - जबलपुर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं -अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही .
कोरोना वायरस - जबलपुर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं -अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही .

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के जबलपुर में पॉजिटिव प्रकरण मिलने की सोशियल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सअप पर वायरल हो रही खबर को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने महज अफवाह बताया है । कलेक्टर भरत यादव ने वायरल हो रही इस अफवाह से लोगो को सतर्क रहने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं मिला है । जबलपुर शहर और  जिले में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है और चीन और अन्य प्रभावित देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है । श्री यादव ने बताया कि व्हाट्सअप पर वायरल हो रही अफवाह में जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होना बताया जा रहा है उस नाम के किसी भी व्यक्ति का न तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है और न ही कोई सेम्पल जांच हेतु लिया गया है ।
कलेक्टर ने नागरिकों से  इस तरह की अफवाहों से भ्रमित न होने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि  लोंगो को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । श्री यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध  कड़ी कार्यवाही की जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  वायरल की जा रही अफवाह की जाँच और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये पुलिस के सायबर सेल को प्रकरण सौपने के निर्देश दिये गये हैं । कलेक्टर ने कहा कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है । श्री यादव ने लोगों से भी कोरोना वायरस के लक्षणों और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है ।
 

Created On :   6 March 2020 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story