- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में लगेगी देश की पहली...
जबलपुर में लगेगी देश की पहली म्यूकोरमाइकोसिस यूनिट
ब्लैक फंगस - जबलपुर मेडिकल कॉलेज के साथ भोपाल मेडिकल कॉलेज में स्थापित होंगे 10-10 बेड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना महामारी के दौरान प्रमुखता से सामने आए पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन म्यूकोरमाइकोसिस ब्लैक फंगस बीमारी के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मंथन किया, जिसके बाद सरकार द्वारा बीमारी की कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश स्तर पर स्ट्रेटर्जी एवं प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद देश में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर और गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 10-10 बेड के म्यूकोरमाइकोसिस यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। इन यूनिटों में म्यूकोर के मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कोविड पॉजिटिव एवं निगेटिव दोनों मरीजों में म्यूकोर इन्फेक्शन होने पर पृथक-पृथक ऑपरेशन थियेटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए जाएँगे।
Created On :   13 May 2021 2:22 PM IST