पीएनबी घोटाले के आरोपी वधावन बंधुओं की सेहत को लेकर अदालत ने मंगाई रिपोर्ट

Court asks health report of Wadhawan brothers accused of PNB scam
पीएनबी घोटाले के आरोपी वधावन बंधुओं की सेहत को लेकर अदालत ने मंगाई रिपोर्ट
पीएनबी घोटाले के आरोपी वधावन बंधुओं की सेहत को लेकर अदालत ने मंगाई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पंजाब महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के मामले में आरोपी व एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश व सारंग वधावन के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मंगाई हैं। हाईकोर्ट में राकेश व सारंग वधावन के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही हैं। दोनों ने मेडिकल के आधार पर अदालत से जमानत देने का आग्रह किया है। आवेदन में दोनों ने दावा किया है कि कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर जेल में उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। 

न्यायमूर्ति भारती डागरे के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति ने अभियोजन पक्ष को यह बताने को कहा कि आरोपियों (राकेश-सारंग) को आर्थर रोड जेल की किस बैरक में रखा गया है। इसके साथ ही आरोपियों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी अदालत में पेश की जाए। न्यायमूर्ति ने सरकार से यह भी जानना चाहा है कि जेल में कैदियों के बीच कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 जून को रखी है।

Created On :   10 Jun 2020 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story