साइकिल दुकान कर्मी का कंकाल बरामद

Cycle shop workers skeleton recovered
साइकिल दुकान कर्मी का कंकाल बरामद
एक सप्ताह से था लापता, घमापुर पुलिस ने शुरू की जाँच साइकिल दुकान कर्मी का कंकाल बरामद



डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित जीसीएफ रेल पांत के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत में नरकंकाल बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कंकाल बरामद कर मामले की जाँच करते हुए मृतक की पहचान स्थापित करायी। पुलिस के अनुसार मृतक क्षेत्र की एक साइकिल दुकान में काम करता था और करीब एक सप्ताह से वह लापता था। मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण को जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात जीसीएफ स्थित रेल पांत के पास एक क्षत-विक्षत कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वहाँ से शव बरामद कर मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जाँच में पता चला कि मृतक कन्छेदीलाल प्रजापति जमतरा का रहने वाला था। करीब दो साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गयी थी तब से वह घमापुर क्षेत्र में अकेला रहता था और साइकिल दुकान में काम करता था। वह शराब पीने का आदी था और करीब एक सप्ताह से न तो अपने घर गया था न ही दुकान आ रहा था। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई है और शव को जानवर नोंच कर खा गये है, इसकी पुष्टि व मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो सकेगा।

Created On :   22 Aug 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story