दमोह विधानसभा उपचुनाव - दोपहर डेढ़ बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ 

Damoh assembly by-election - 38 percent voting till 1.30pm
दमोह विधानसभा उपचुनाव - दोपहर डेढ़ बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ 
दमोह विधानसभा उपचुनाव - दोपहर डेढ़ बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुआ 

 डिजिटल डेस्क दमोह । दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 : 00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ , अपराहन 1 : 00 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है । मतदान कोरोना गाइडलाइन के तहत सुरक्षा इंतजाम इंतजामों को देखते हुए पूरी सतर्कता के साथ प्रारंभ हुआ । पुलिस एवं प्रशासन ने सभी जगह मुस्तेछी के साथ कमान संभाल रखी थी । सभी मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनेटाइजर मास्कआदि की व्यवस्था की गई थी । कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम बदलने की सूचना है , अपरांह 1: 00 बजे तक कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी । कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पिजी कॉलेज मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया
 कोविड-19 के मद्देनजर चुस्त व्यवस्थाओं के बीच सुबह से मतदान शुरू हुआ कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ कुछ मशीनें बदली गई ।
 

Created On :   17 April 2021 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story