15 सौ में से 1 हजार गाँवों का डेटा अपडेट, अब ऑनलाइन निकल जाएगी सर्टिफाइड कॉपी

Data update of 1 thousand villages out of 15 hundred, now certified copy will be released online
15 सौ में से 1 हजार गाँवों का डेटा अपडेट, अब ऑनलाइन निकल जाएगी सर्टिफाइड कॉपी
15 सौ में से 1 हजार गाँवों का डेटा अपडेट, अब ऑनलाइन निकल जाएगी सर्टिफाइड कॉपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 15 सौ से ज्यादा गाँवों में से जिले के 1 हजार से ज्यादा गाँवों का पूरा डेटा अपडेट हो गया है और रिकॉर्ड भी ऑनलाइन हो गया है। आम जनता को अब सर्टिफाइड कॉपी लेने के लिये न तो तहसीली के चक्कर लगाने हैं और न ही कलेक्ट्रेट के। 4 अगस्त के बाद से जिले के राजस्व से जुड़े आदेश ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिन्हें लोकसेवा केन्द्र या कियोस्क कहीं से भी निर्धारित शुल्क देकर सर्टिफाइड कॉपी निकाली जा सकेगी।  कोविड-19 को देखते हुए जिले में अब कहीं भीड़ न लगे, इसका ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन करने के प्रयास किये जा रहे हैं। एसएलआर ललित ग्वालवंशी ने बताया कि एमपी ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर, लोकसेवा केन्द्र से भी आम जनता अब खसरा, खतौनी, नामांतरण सहित अन्य जो आदेश राजस्व न्यायालय से होते हैं उसकी सर्टिफाइड कॉपी वे निकाल सकेंगे। जिले में 4 अगस्त को इस प्रक्रिया का शुभारंभ कलेक्टर भरत यादव करेंगे। बताया गया है कि इनमें भू-अभिलेख रिकॉर्ड में खसरा एक साला, पाँच साला, खतौनी, अधिकार अभिलेख, नक्शे की प्रतिलिपि, नामांतरण पंजी, राजस्व प्रकरण के आदेश की कॉपी आदि शामिल हैं जिनकी अगल-अलग राशियाँ निर्धारित की गई हैं जिन्हें जमा करने के बाद घर बैठे या फिर घर के आसपास से ही लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

Created On :   1 Aug 2020 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story