स्वर्गद्वारी और पंचवटी में मिले धुआँधार में बहे युवकों के शव

Dead bodies of youths washed away in smoke found in Swargadwari and Panchavati
स्वर्गद्वारी और पंचवटी में मिले धुआँधार में बहे युवकों के शव
सेल्फी लेते समय धुआँधार में बह गया दो भाई, घर में मातम स्वर्गद्वारी और पंचवटी में मिले धुआँधार में बहे युवकों के शव


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  दो दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद धुंआधार में बहे दोनों युवकों के शव रविवार को स्वर्गद्वारी और पंचवटी में मिले। शव मिलने के बाद परिजनों की आस भी टूट गई और वे शोक में डूब गए। शनिवार सुबह 6 बजे से स्थानीय गोताखोरों के साथ होमगार्ड सैनिकों रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। रविवार की सुबह 8 बजे के करीब पहले शिवांश का शव स्वर्गद्वारी के पास से बरामद किया गया फिर ढाई घंटे बाद उसके भाई लक्ष्य सहगल का शव पंचवटी के पास से नदी में उतराता हुआ मिला। युवकों के शव देखकर परिवार में मातम छा गया। दोनों शवों को नदी से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल भेजा गया। दोपहर बाद पीएम कर शवों को परिजनों को सौंपा गया।
बता दें कि भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सहारनपुर से अपने मामा के यहाँ आया युवक अपने ममेरे भाइयों के साथ भेड़ाघाट घूमने गया था। वहाँ सेल्फी लेते समय वह धुआँधार में बह गया था उसे बचाने के चक्कर में उसका भाई शिवांश भी बह गया था।
रांझी रक्षा नगर निवासी संजय टैगोर की बहन प्रभा अपने बेटे लक्ष्य सहगल उम्र 22 वर्ष को लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व सहारनपुर से रांझी आई हुई थी। शुक्रवार को लक्ष्य अपने ममेरे भाई शिवांश उम्र 19 वर्ष बड़े भाई शिवम और एक अन्य युवक के साथ बाइकों से भेड़ाघाट घूमने गये थे। वहाँ पर लक्ष्य मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में गिर गया था। उसको नदी में डूबता देख शिवांश टैगोर ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी तेज बहाव में बह गया था। दोनों युवकों की तलाश करने होमगार्ड की टीम के साथ स्थानीय गोताखोर जुटे हुए थे। रविवार सुबह 8 बजे के करीब स्वर्गद्वारी के पास शिवांश का शव बरामद किया गया उसके ढाई घंटे बाद पंचवटी के पास लक्ष्य सहगल का शव बरामद किया गया।
एक साथ किया गया अंतिम संस्कार-
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस हादसे की सूचना पाकर लक्ष्य के पिता जगजीत सिंह
रविवार की सुबह सहारनपुर से जबलपुर पहुँचे। यहाँ उन्हें दोनों शव मिलने की सूचना मिली। उधर इस घटना से पूरा परिवार मातम में डूबा है और अपने लाड़ले बेटों के इंतजार में बैठी दोनों की माँ का रो-रोकर कर बुरा हाल था। दोपहर बाद दोनों का अंतिम संस्कार बड़ा पत्थर श्मशानघाट में किया गया।
भाइयों को बचाने का प्रयास-
पुलिस द्वारा पूछताछ में घटना के दौरान मौजूद साहिल चौधरी ने बताया कि पहले लक्ष्य नदी में गिरा फिर उसे बचाने के लिए शिवांश नदी में कूदा था। दोनों को डूबता देख शिवांश के बड़े भाई शिवम ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की और वह नदी में गिरने लगा तभी उसने एक पत्थर पकड़ लिया था। उसके बाद साहिल ने वहाँ मौजूद कुछ अन्य लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया।
- इधर, हिरण में डूबे युवक का भी शव बरामद
कटंगी थाना क्षेत्र स्थित नाहनदेवी मंदिर दर्शन करने गोटेगाँव से आए युवकों में 25 वर्षीय युवक राहुल गुप्ता हिरण नदी में डूब गया था। रविवार दोपहर उसका शव भी नदी में उतराता हुआ बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गोटेगाँव बगासपुर निवासी राहुल गुप्ता अपने साथी शिवम प्रजापति के साथ बाइक से नाहनदेवी मंदिर पहुँचा था, वहाँ नहाते समय वह नदी में डूब गया था। होमगार्ड की टीम उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार को उसका शव घटनास्थल के पास से ही बरामद किया गया। उधर रेस्क्यू में जुटे होमगार्ड अधिकाारियों का कहना था कि युवक चट्टानों में फँस गया था और पानी में बॉडी फूलने पर आज उसका शव ऊपर उतरा गया।
 

 

Created On :   26 Sept 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story