सड़क नहीं तो खाट पर ले जाना पड़ा शव 

Dead bodies were taken to the cot or not
सड़क नहीं तो खाट पर ले जाना पड़ा शव 
सड़क नहीं तो खाट पर ले जाना पड़ा शव 

डिजिटल डेस्क, रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र के खजुहा खुर्द गांव में आवागमन के लिए सड़क न होने के कारण एक महिला के शव को खाट पर ले कर जाना पड़ा। जिले के गुढ़ थानांतर्गत खजुहा खुर्द निवासी उर्मिला द्विवेदी (55) और उनका पुत्र राजेश द्विवेदी आग से झुलस गए थे। घर मे रखे रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण भड़की आग ने मां -बेटे को अपनी जद में ले लिया था। गंभीर हालत में उन्हें किसी तरह संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया था जहां बीती रात उर्मिला की मौत हो गई।

हॉस्पिटल से शव लेकर परिजन, घर के लिए रवाना हुए तो उन्हें दो किमी पहले ही वाहन छोड़ना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक यहां से गांव तक शव को खाट पर रख कर ले जाना पड़ा। ग्रामीणों की मानें तो यह स्थिति यहां के लिए नई नहीं है, बीमार होने पर भी मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है। उर्मिला को इलाज के लिए ले जाने के वक्त भी ऐसी ही कठिनाई का सामना करना पड़ा था।

Created On :   13 Aug 2017 11:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story