- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- काम की तलाश में छग गए युवक की लाश...
काम की तलाश में छग गए युवक की लाश जंगल में मिली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। काम की तलाश में छग गए 20 वर्षीय युवक की लाश बिलासपुर रतनपुर थाना क्षेत्र में आने वाले कलमीटार के जंगल में फंदे पर लटकी हुई बरामद की गई। जाँच के दौरान मृतक के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान पनागर निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है। मृतक की पहचान होने के बाद वहाँ की पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुँचा दिया।
इस संबंध में रतनपुर टीआई प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कलमीटार के जंगल में फंदे पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ फंदे पर मृतक का सिर फँसा हुआ था और धड़ गल कर जमीन पर लटका हुआ था जिसे बरामद किया गया। जाँच के दौरान मृतक के कपड़ों से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान पनागर के फूटाताल निवासी रंजीत चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी के रूप में की गई। उस आधार पर पुलिस ने परिजनों से बातचीत की, तो पता चला कि मृतक करीब 1 माह पूर्व घर से यह कहकर निकला था कि वह काम की तलाश में छत्तीसगढ़ जा रहा है, उसके बाद उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
Created On :   29 Dec 2022 11:27 PM IST