मझगवां-सतना के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले युवक और महिला के शव

Dead body of youth and woman found on railway track between Majhgawan-Satna
मझगवां-सतना के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले युवक और महिला के शव
मझगवां-सतना के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले युवक और महिला के शव

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां-सतना रेलखंड पर अलग-अलग अज्ञात युवक और महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है पर दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह रेल कर्मियों ने चितहरा आउटर पर अप ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़े देखकर डायल 100 पर सूचना दी थी। तब मौके पर पुलिस टीम को भेजकर जांच कराई गई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। कपड़ों की तलाशी लेने पर भी कुछ नहीं मिला। लगभग 25 से 30 वर्ष की उम्र के युवक ने हरे नीले रंग की टीशर्ट,नीले रंग का जींस, गुलाबी रंग के जूते और भूरे रंग का बेल्ट पहन रखा था। उसके सिर के पीछे गहरी चोट थी, आशंका है कि ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रा के दौरान देर रात युवक नीचे गिर गया। 
हजारा पुल के पास मिली महिला की लाश
इसी प्रकार चितहरा से लगभग चार किलोमीटर दूर हजारा पुल के पास अज्ञात 35 वर्षीय महिला की लाश मिली उसके भी सिर में पीछे की तरफ गहरी चोट थी। महिला ने हरे रंग का लाल,गुलाबी पट्टी व फुल वाला कुर्ता और हरे रंग का सलवार पहन रखा था। ठंड से बचने के लिए नीला-सफेद कपड़ा सिर पर बांधी थी। इसके अलावा एक शाल भी लाश के पास मिला था,मृतका के हाथ में मेहंदी लगी थी तो कलाई पर चूडिय़ा भी थी। पूछताछ में पता चला कि महिला कटनी की रहने वाली थी जो अक्सर मानिकपुर तक ट्रेन से यात्रा करती थी,हालांकि पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई। मृतका का शव भी मरचुरी में रखवा दिया गया है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों एक ही ट्रेन में सवार थे अथवा अलग-अलग गाडिय़ों से गिरकर काल के गाल में समा गये। 
 

Created On :   22 Oct 2019 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story