- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समोसा बनाने गये युवक की लाश मिलने...
समोसा बनाने गये युवक की लाश मिलने से सनसनी, मौत का कारण अज्ञात

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित खुलरी निवासी 28 वर्षीय युवक मंगलवार की सुबह घर से समोसा बनाने के ऑर्डर पर जाने की बात कहकर निकला था। बुधवार को उक्त युवक की लाश बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घर से निकला फिर लौटकर नहीं आया
सूत्रों के अनुसार ग्राम खुलरी निवासी गोविंद लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई रामचंद्र लोधी पिछली सुबह 10 बजे घर से समोसा बनाने के ऑर्डर पर ग्राम सकरी जाने के लिए निकला था जो कि रात में वापस नहीं लौटा।
रंगमंच के पास मृत मिला
सुबह लोगों ने ग्राम के रंगमंच के पास उसे मृत अवस्था में पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक नशे का आदी था। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो सकेगा।
यात्री का पर्स चोरी कर अँधेरे में लगा दी छलांग
इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक यात्री का पर्स पार करने के बाद चोर ने अँधेरे में जैसे ही छलाँग लगाई, गश्त कर रही जीआरपी की टीम ने उसे दबोच लिया। जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के ए-वन कोच में भोपाल निवासी सुबोध दुबे अपने परिवार के साथ जबलपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीमी होने लगी देवताल निवासी सौरभ, पिता कैलाश अहिरवार ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके तकिए के नीचे रखे पर्स को चोरी कर लिया और चलती ट्रेन से छलाँग लगा दी, लेकिन स्टेशन पर जीआरपी के यदुवंश मिश्रा, राजेश राज, सुशील सिंह, मनोज मिश्रा और केके तिवारी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पर्स मिला, जिसमें 11 हजार रुपए रखे हुए थे।
जिलाबदर का आरोपी गिरफ्तार
पाटन थाना क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के मनोज उर्फ नंदा सेन उम्र 34 वर्ष को जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र से एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया था जो कि आदेश का उल्लंघन कर थाना क्षेत्र में घूमते हुए दबोचा गया। सूत्रों के अनुसार मनोज उर्फ नंदा सेन को 5 सितम्बर 2018 को जिले की राजस्व सीमा से जिलाबदर किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूघ मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र स्थित कटरा मोहल्ला में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 188 भादंवि एवं 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
Created On :   31 July 2019 11:13 PM IST