गाय का सींग लगने से घायल वृद्धा की मौत

केंट थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर हुई घटना गाय का सींग लगने से घायल वृद्धा की मौत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र स्थित संजय गाँधी नगर में मंगलवार की दोपहर सड़क पर दौड़ रही एक गाय का सींग वृद्धा को लग गया। इस हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद घायल महिला को उसके परिजन इलाज के लिए मेडिकल ले गए जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर केंट पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
केंट पुलिस के अनुसार संजय गाँधी नगर निवासी हुजूर अहमद की पत्नी नजमा बेगम उम्र 65 वर्ष दोपहर को घर से किसी काम के लिए निकली थीं। वापस लौटते समय घर के पास ही सड़क पर दौड़ रही एक गाय का सींग उन्हें लग गया। वह घायल होकर सड़क पर गिर गईं। इस घटना के दौरान वहाँ मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल महिला के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजन घायल को इलाज के लिए मेडिकल लेकर पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

Created On :   6 Sept 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story