बेटे के तेरहवीं संस्कार के दिन कोरोना से संक्रमित पिता की मृत्यु  -  जिले में 195 दिन के अंदर इन्फैक्शन से 78 वीं मौत  

Death of father infected with corona on the thirteenth rites of the son
 बेटे के तेरहवीं संस्कार के दिन कोरोना से संक्रमित पिता की मृत्यु  -  जिले में 195 दिन के अंदर इन्फैक्शन से 78 वीं मौत  
 बेटे के तेरहवीं संस्कार के दिन कोरोना से संक्रमित पिता की मृत्यु  -  जिले में 195 दिन के अंदर इन्फैक्शन से 78 वीं मौत  

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत जिला अस्पताल के नेत्र सहायक हृदयेश श्रीवास्तव की मृत्यु के तेरहवें दिन सोमवार को उनके पॉजिटिव पिता श्रीराम श्रीवास्तव की इलाहाबाद मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घर में तेरहवीं कार्यक्रम की तैयारियां  चल ही रही थीं कि सुबह सवा 9 बजे   दुखद खबर यहां पहुंची। सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीराम श्रीवास्तव 82 वर्ष के थे। विगत 12 नवंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के लिए उन्हें इलाहाबाद में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही किया गया। उल्लेखनीय है इससे पहले जिला अस्पताल के नेत्र सहायक हृदयेश की रिपोर्ट 16 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी। उन्हें 22 अक्टूबर को जिला अस्पताल में और फिर 24 अक्टूबर को सतना कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालत बिगडऩे पर 2 नवंबर को वह जबलपुर के लिए रेफर कर दिए गए थे। जहां इलाज के दौरान 3 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। जानकारों के मुताबिक जिले में 195 दिन के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण से यह 78 वीं मौत है।

 

Created On :   17 Nov 2020 1:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story