पत्नी ने बाहर डिनर से रोका तो खुदकुशी कर ली

delhi head constable commit suicide
पत्नी ने बाहर डिनर से रोका तो खुदकुशी कर ली
पत्नी ने बाहर डिनर से रोका तो खुदकुशी कर ली

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने इस बात से खफा होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे बाहर डिनर करने से रोका था.

हेड कांस्टेबल की गोली से वहां मौजूद एक और शख्स घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक 41 वर्षीय हर भगवान नामक हेड कांस्टेबल करीब तीन साल से शाहबाद डेरी थाने में तैनात था. बीती रात हेड कांस्टेबल ने एक मॉल से अपने परिवार के लिए खरीदारी की. उसके बाद वह करीब 1 बजे पुलिस पिकेट पर पहुंचा. उस दौरान वह फोन पर अपनी पत्नी से बात कर रहा था. साथ ही वह खाना खाने की तैयारी में था.

बाहर खाना खाने को लेकर फोन पर ही हर भगवान की पत्नी से बहस होने लगी. उसकी पत्नी उसे बाहर खाने से रोक रही थी. ये बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल मूल रूप से बठिंडा (पंजाब) के नथाना गांव का रहने वाला था. इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है.मृतक के साले सतीश ने बताया की हर भगवान हंसमुख स्वभाव के थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Created On :   9 Jun 2017 7:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story