- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Delhi Health Minister Satyendra Jain Admitted in Hospital breathing Problem Corona Symptoms
दैनिक भास्कर हिंदी: Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, हालत स्थिर

हाईलाइट
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी
- राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तबियत बिगड़ गई है। मंगलवार को उन्हें राजधानी के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी, जो कि कोरोना के लक्षणों में शामिल है। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया। हालंकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि, उनकी हालत स्थिर है लेकिन अभी भी तेज बुखार है।
Delhi's Health Minister Satyendar Jain tests negative for #COVID19. His condition is stable though he still has fever.
— ANI (@ANI) June 16, 2020
He was admitted to Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital after he complained of high fever and difficulty in breathing. (file pic) pic.twitter.com/puQQW30yOP
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने खुद ट्वीट कर अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, तेज बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में अचानक कमी के कारण कल रात राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। केजरीवाल ने कहा, अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।
अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों। https://t.co/pmsU5fuuRP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2020
बता दें कि दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां अब तक 42,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मौजूदा संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में भी हिस्सा लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ वह लगातार कई बैठकों में शामिल होते रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी वह लगातार कई बैठकों में शरीक हुए हैं।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बुखार की शिकायत के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है। मुख्यमंत्री का टेस्ट नेगेटिव आया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 2 सप्ताह में 56 हजार हो सकते हैं कोरोना के मामले : सत्येंद्र
दैनिक भास्कर हिंदी: सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली सरकार का धरना : भूख हड़ताल पर बैठे सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती