- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Delivery of maternity done in train at Satna Junction
सतना: सतना जंक्शन पर ट्रेन में कराई प्रसूता की डिलेवरी

डिजिटल डेस्क,सतना। लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से रांची जा रही वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में अपने दो बच्चों के साथ यात्रा कर रही गर्भवती 25 वर्षीय नाजनीन परवीन पति मोहम्मद सोनौआ निवासी गया,बिहार को सफर के दौरान कटनी पहुंचने पर अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई,तब सहयात्रियों ने रेल हेल्पलाइन में फोन कर मदद मांगी तो कंट्रोल रूम से सतना जंक्शन पर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।दोपहर डेढ़ बजे ट्रेन के यहां पहुंचने पर डा अदिति सिंह और डॉ सी सतीश ने स्लीपर कोच में चद्दरों का इस्तेमाल कर अस्थाई डिलेवरी रुम बनाकर सुरक्षित प्रसव कराया,महिला ने एक सर्व समर्थ बेटे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। प्रसव के चलते ट्रेन 1 घंटे तक रोकी गई। महिला के परिजनों को भी खबर दे दी गई है जो सतना के लिए रवाना हो गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
सतना: सूत्र सेवा: रीवा-सतना के ऑपरेटरों में चले लट्ठ, तीन के सिर फूटे
पन्ना: सतना के अमकुई से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का भिलसाय में हुआ समापन
सतना: सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
सतना: अमानक पाए गए गुजरात से सतना भेजे गए २ लाख राष्ट्रीय ध्वज
सतना: बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे