वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट सहित अन्य तटों पर भक्ति भाव के विविध विधान आए नजर वैशाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वैशाख पूर्णिमा पर नर्मदा तटों पर भक्तों का मेला लगा रहा। सुबह होने से पहले ही श्रद्धालुओं से घाट भरे रहे। सुबह से शुरू हुआ स्नान, पूजन-अर्चन का सिलसिला शाम को भी चलता रहा। ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट सहित अन्य तटों पर भक्ति भाव के विविध विधान नजर आए।
धूम-धाम से मनाई वैशाख पूर्णिमा-
विश्वदीप बौद्ध विहार रामपुर छपर में तथागत गौतम बुद्ध की 2566वीं जयंती त्रिगुण पावन वैशाख पूर्णिमा बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। इस दौरान एसके गायकवाड़, सुजाता इंगले, कृपा खरे, सुरेन्द्र इंगले ने भगवान बुद्ध तथा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान-
राष्ट्रीय कोली-कोरी समाज जागृति महासभा द्वारा लालकुआँ, ग्वारीघाट में बुद्ध जयंती के दौरान समाजसेवी महिलाओं और बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग कोरी, मधु विनोदिया, सुनीता कोरी, अर्चना दीवान, सरोज विनोदिया, रोशनी पैगवार, विनोद दीवान, एड. जयंत विनोदिया, पूरन लाल कोरी उपस्थित रहे।

Created On :   16 May 2022 5:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story