- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीवंत झाँकियों के बीच अग्र भागवत...
जीवंत झाँकियों के बीच अग्र भागवत कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्षेत्रीय अग्रवाल सेवा समिति की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मानस भवन में अग्र भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्र भागवताचार्य कवि उज्ज्वल अग्रवाल ने अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर सजीव झाँकियों के माध्यम से व्याख्यान दिया। उन्होंने भारत की प्रगति में अग्र समाज द्वारा दिए गए योगदान के बारे में बताया। उन्होंने महाभारत के साथ विभिन्न प्रसंगों की गूढ़ मीमांसा की। इस दौरान भगवान अग्रसेन जी के प्राकट्य की सजीव झाँकी देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के पूर्व भगवान अग्रसेन का पूजन किया गया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने संबोधित िकया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष पीके वैश्य, सचिव विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक पसारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्मारिका का हुआ विमोचन
कथा के पूर्व समिति की स्मारिका का विमोचन दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं समिति संरक्षक डीएल अग्रवाल, रमेश गर्ग, सुरेश चंद पसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामचंद्र दास महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दैनिक भास्कर के संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल ने भागवताचार्य श्री अग्रवाल का अभिनंदन किया। भगवान के प्राकट्य पर शंभू दयाल परिवार द्वारा मेवा वितरण किया गया। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
व्यासपीठ का किया पूजन
व्यासपीठ का पूजन सुरेन्द्र अग्रवाल रामजी सहित अन्य ने किया। अग्र जन्म- सुभाष अग्रवाल, सेहरा पगड़ी बंधन- अर्चना दिलीप अग्रवाल, कन्यादान रामचंद्र अग्रवाल, अग्र-माधवी विवाह- कांती कृष्णकुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान चुनरी उत्सव आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमती कांती, श्रीमती संगीता, श्रीमती नीता, श्रीमती मंजू गर्ग, श्रीमती अनीता, श्रीमती स्वीटी व श्रीमती रश्मि अग्रवाल का सहयोग रहा। समिति की ओर से रमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राम किशोर, उमेश कुमार, सुरेश चंद्र, पी.एल. अग्रवाल, सी.के. जैन, केसी अग्रवाल, घनश्याम दास, चमनलाल, एसके अग्रवाल, जीके गोयल, ओम नारायण आदि का सहयोग रहा।
विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग हुए शामिल
कथा में दमोह, कटंगी, पाटन, मंडला, सिहोरा, नरसिंहपुर आदि क्षेत्रों से आए अग्रबंधु शामिल हुए। कथा के समापन पर अग्रवाल सभा की ओर अनूप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, राम बाबू, करोड़ी लाल, कन्छेदीलाल अग्रवाल द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। भोजन की व्यवस्था संतोष अग्रवाल परिवार द्वारा की गई।
Created On :   25 Dec 2022 11:39 PM IST