- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कचरे के ढेर में मिली ढाबा कर्मी की...
कचरे के ढेर में मिली ढाबा कर्मी की लाश, मामला संदिग्ध
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा-मझौली बायपास स्थित मिलिट्री ग्राउंड के पास एक ढाबा कर्मी की लाश कचरे के ढेर से बरामद की गई है। मृतक अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने मृतक की पहचान करते हुए मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के िलए भेजा। पुलिस जाँच कर यह पता लगाने में जुटी है कि ढाबा कर्मी की मौत किन कारणों से हुई है।
सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि सिहोरा आर्मी मैदान के पास कचरे के ढेर में एक लाश पड़ी हुई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद करते हुए मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। मृतक की पहचान ढाबा कर्मी परमलाल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई। जाँच के दौरान मृतक के भाई खुड़ावल निवासी राजकुमार ने बताया कि मृतक करीब 20 वर्ष से सिहोरा में रहता था और आशियाना ढाबा में काम करता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति रविवार की रात ढाबा में काम करने के बाद घर नहीं लौटा था। ढाबा कर्मियों से पूछताछ किए जाने पर उनका कहना था कि मृतक रविवार की रात साढ़े 7 बजे ढाबा से निकल गया था। पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है और पीएम में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
नहर में मिली अधेड़ की लाश
पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बिछुआ निवासी शिव कुमार उम्र 45 वर्ष की लाश निभौरा के पास नहर में मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान मृतक की पत्नी श्रीमती कला बाई कोल ने बताया कि उसका पति शिव कुमार रविवार की दोपहर 3 बजे नहर में नहाने की बात कहकर घर से निकला था जो कि वापस नहीं लौटा था। तलाश के दौरान देवर ने ग्राम निभौरा स्थित खेरमाई पुल के पास नदी में उतराती हुई पति की लाश देखी थी। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
Created On :   27 Sept 2021 10:59 PM IST