- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महंगी पड़ी मास्क से दूरी, चंद्रकला...
महंगी पड़ी मास्क से दूरी, चंद्रकला स्वीट्स के संचालक पर लगा 5 हजार का जुर्माना
संचालक समेत बिना मास्क के किचन में मिले सभी कर्मचारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नौदरा ब्रिज के आगे स्थित चंद्रकला स्वीट्स में शनिवार को नगर निगम के दल ने छापेमार कार्रवाई की। साफ-सफाई के साथ ही कोविड 19 की आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई करते हुए तत्काल जुर्माना वसूल किया गया। इस मिठाई की दुकान के किचन में काम करने वाले कई कर्मचारी थे, लेकिन किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था और खुद संचालक काउंटर पर बिना मास्क के बैठे थे। वहीं केशव कुटी के पास एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है और निर्माता ने मलबा डालकर नाले को बंद कर दिया, जिससे आसपास गंदगी फैल गई। निगम की टीम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर के निर्देश एवं निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को चंद्रकला स्वीट्स पर छापा मारा। यहाँ निर्माण शाला के निरीक्षण के दौरान एक भी कर्मचारी मास्क नहीं लगाया था। निगम की टीम के सामने भी चंद्रकला स्वीट्स के संचालक बिना मास्क लगाए ही काउंटर पर बैठे थे और ग्राहकों से बात कर रहे थे, जिसे कोरोना गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए नगर निगम की टीम ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया एवं भविष्य में लापरवाही बरती जाने पर और भी ज्यादा जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। केशव कुटी के पास निर्माणाधीन भवन के मालिक ने नाला बंद कर दिया था, जिससे आसपास के क्षेत्रों में गंदगी हो रही थी। भवन मालिक के इस कृत्य को गंदगी फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए नगर निगम की टीम ने उस पर भी 5 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया। निगमायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस तरह की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है अत: सभी व्यापारी अपने संस्थानों में खुद भी मास्क पहनें एवं कर्मचारियों से भी मास्क लगाकर ही कार्य करने की अपील करें। इस कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता, सीएसआई संतोष गौर एवं सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 Jan 2021 6:22 PM IST