- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला बार चुनाव: आरके सिंह सैनी चौथी...
जिला बार चुनाव: आरके सिंह सैनी चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी चौथी बार जिला अधिवक्ता संघ, जबलपुर के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष मिश्रा को 116 मतों से हराया। वहीं, सैनी ने तीन बार निरन्तर जिला बार अध्यक्ष रह चुके हरजीत अरोरा को मतों की संख्या में काफी पीछे छोड़ दिया।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश उपाध्याय ने बताया कि मतगणना के सातों चरण में से प्राप्त कुल 2131 वोटों की गिनती हुई। हरजीत अरोरा को 132, मनीष मिश्रा को 935 और आरके सिंह सैनी को 1051 मत प्राप्त हुए। इस तरह सैनी 116 मतों से जीत गए। शेष पदाधिकारियों की मतगणना आज होगी।
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में पर्यवेक्षक स्टेट बार के शैलेन्द्र वर्मा गुड्डा, आहादुल्ला उस्मानी व प्रशांत दुबे की अहम भूमिका रही। मतदान व मतगणना की प्रक्रिया पर अनुशासन की दृष्टि से नजर रखने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह व अपर सत्र न्यायाधीश लीला लोधी मौके पर मौजूद रहे। जैसे ही सैनी जीते उत्सव शुरू हो गया। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। फिर सभी ने हनुमान मंदिर पहुँचकर आशीर्वाद लिया।
अधिवक्ता कल्याण मेरा धर्म-
जीतने के बाद श्री सैनी ने कहा िक अधिवक्ता समुदाय मेरा परिवार है। उनके सुख-दु:ख मेरे अपने हैं। उनका कल्याण ही मेरा धर्म है। जिस भरोसे से मुझे विजयी बनाया गया है, उसकी कसौटी पर खरा उतरने कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा। सभी मतदाता अधिवक्ताओं का आभार।
पल-पल पर रही नजर-
गुरुवार को 11 बजे से मतपेटियों को खोला गया। फिर मतपत्र जमाये गए। कुल 2484 में से 2139 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। 18 नवंबर को प्रात:11 बजे से अध्यक्ष पद की मतगणना शुरू हो गई। इस दौरान अदालत परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। मतगणना के दौरान समर्थक पल-पल पर नजर रखे थे।
रिकॉर्ड हुई मतगणना-
मतगणना के लिए भी मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। संपूर्ण मतगणना रिकॉर्ड हुई। इससे किसी तरह के विवाद की हालत नहीं बनी। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस वजह से एक भी वोट की गलती नहीं हुई। इस संबंध में चुनाव अधिकारियों की टीम ने पूरी तैयारी कर ली थी।
Created On :   18 Nov 2021 10:57 PM IST