- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्वत लेते डाक्टर रंगे हांथ...
रिश्वत लेते डाक्टर रंगे हांथ गिरफ्तार - ट्रांसफर के लिए मांगी थी रकम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां एक डाक्टर को ग्यारह हजार रू. की रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है । आरोपी
ने यह राशिा आवेदक दीपक ठाकुर पिता स्वर्गीय चिरौंजी लाल ठाकुर उम्र 34 साल निवासी मकान नंबर 450 बिलपुरा कॉलोनी रांझी जबलपुर से ली थी । सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर शैलेंद्र दीवान मेडिकल ऑफिसर शासकीय अस्पताल रांची जबलपुर में पदस्थ है । आवेदक द्वारा उससे अपनी पत्नी का स्थानांतरण करवाने का आग्रह किया था । आवेदक की पत्नी संगीता गोटिया पीएचसी कनवारा सुब सेन्टर जोवी कलां कटनी में नर्स के पद पर कार्यरत है और वह जबलपुर स्थानांतरण कराने के लिए प्रयास कर रही थी ।
आरोपी ने इस कार्य के लिए काफी बड़ी रकम मांगी थी प्रथम किश्त के रूप में उक्त राशि दी गई । आवेदक का आरोप था कि डाक्टर द्वारा उसे काफी दिनों से भटकाया जा रहा था । अंतत: उसने लोकायुक्त से शिकायत की परिणामस्वरूप यह कार्रवाई की गई ।
लोकायुक्त की टीम में ये थे सदस्य -उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा निरीक्षक ऑस्कर किंडो आरक्षक शरद पांडे आरक्षक अमित गावडे आरक्षक दिनेश दुबे आरक्षक विजय सिंह बिष्ट आरक्षक ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा ।
Created On :   3 March 2020 7:58 PM IST