- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Doubt on wife's character and attempt to burn her alive - husband escapes after incident
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी के चरित्र पर संदेह कर जिंदा जलाने का प्रयास - वारदात के बाद पति फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बाबा टोला निवासी 19 वर्षीय महिला के चरित्र पर संदेह जताते हुए उसके पति ने आधी रात को विवाद किया और विवाद बढऩे पर पति ने पत्नी के ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला को उसके परिजन तत्काल विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे। घटना की सूचना पर पुलिस ने अग्निदग्धा के बयान दर्ज कर फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
बहिन ने बचाया
अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस को अग्निदग्धा बाबा टोला निवासी श्रीमती रेशमा बानो उम्र 19 वर्ष ने अपने बयान में बताया कि उसका पति अज्जू उर्फ अख्तर खान उसके चरित्र पर संदेह कर आये दिन विवाद करता था। बीती रात 12 बजे के करीब उसने उसी बात को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की और उसके ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर माचिस से आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी महिला ने मदद की गुहार लगाई जिसे सुनकर पड़ोस में रहने वाली उसकी बहन व जीजा उसे बचाने आये और किसी तरह उसके शरीर से आग बुझाई तब तक उसका चेहरा, हाथ, सीना, पीठ झुलस गया था। आग बुझाकर रेशमा को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल रवाना किया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घर से भागा आरोपी पति
बीती रात हुई घटना के बाद आरोपी पति घर से भाग गया। पुलिस द्वारा उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गयी, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने आशंका जताई है कि वह शहर से बाहर चला गया है।
इनका कहना है
बीती रात बाबा टोला क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। आग से जली महिला की हालत गंभीर है, वहीं आरोपी पति फरार है।
-संजय सिंह, टीआई
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर