डीपीएस नागपुर रोड - देशभक्ति गीतों के साथ दिया देश प्रेम का संदेश

नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीत लिया दिल डीपीएस नागपुर रोड - देशभक्ति गीतों के साथ दिया देश प्रेम का संदेश

डिजिटल डेस्क  जबलपुर   एक ओर देशभक्ति गीत परिसर में गूंजे तो वहीं दूसरी ओर सभी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। नृत्य नाटिका  रानी लक्ष्मी बाई  और ए मेरे वतन के लोगों गीत द्वारा देश प्रेम का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश देते हुए बच्चों ने अपनी देशभक्ति प्रदर्शित की। यह अवसर रहा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) नागपुर रोड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस का। जहाँ प्राधानाचार्य अरविंद जखमोला ने ध्वजारोहण किया। अतिथि सुश्री पलक अग्रवाल ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये हमारे लिए गौरवशाली क्षण हैं। समारोह में अतिथियों शिवा अग्रवाल, श्रीमती परिधि अग्रवाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। आजादी के महोत्सव पर नन्हें मुन्नों बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

 

Created On :   16 Aug 2022 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story