- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि कुलसचिव के पद से हटाए गए...
रादुविवि कुलसचिव के पद से हटाए गए डॉ. मिश्रा, प्रतिनियुक्ति समाप्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । उच्च शिक्षा विभाग ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कमलेश मिश्रा की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। डॉ. मिश्रा को सोमवार को रिलीव कर दिया गया। वे अब एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टर पद पर काम करेंगे। उप कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा को कुलसचिव पद का प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में डॉ. कमलेश मिश्रा को प्रतिनियुक्ति पर रादुविवि का कुलसचिव बनाया गया था। हाल ही में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद उनका हटना तय माना जा रहा था। अंतत: उच्च शिक्षा विभाग ने उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर कुलसचिव के पद से तत्काल हटाने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है।
ट्टउच्च शिक्षा विभाग ने डॉ. कमलेश मिश्रा की कुलसचिव के पद पर की गई प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी है। उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है। कुलसचिव पद का प्रभार उप कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा को सौंपा गया है।
प्रो. कपिलदेव मिश्र कुलपति, रादुविवि
Created On :   2 Jun 2020 6:33 PM IST