डॉ. पाठक दंपति के अस्पताल में आने वाले डॉक्टरों से होगी पूछताछ

डॉ. पाठक दंपति के अस्पताल में आने वाले डॉक्टरों से होगी पूछताछ
आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा, एसआईटी तैयार कर रही है सूची डॉ. पाठक दंपति के अस्पताल में आने वाले डॉक्टरों से होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। राइट टाउन क्षेत्र स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना के फर्जीवाड़े की जाँच में जुटी एसआईटी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर व विजिट पर बुलाए जाने वाले चिकित्सकों की सूची तैयार कर रही है। इन सभी से पूछताछ की जाएगी। ज्ञात हो कि योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने वाले डॉ. अश्वनी पाठक और उनकी पत्नी डॉ. दुहिता पाठक व अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया था जो कि अभी जेल में हैं।
सूत्रों के अनुसार आयुष्मान योजना के फर्जीवाड़ा की जाँच के लिए गठित की गई एसआईटी ने अस्पताल से जब्त किए गए दस्तावेजों व कम्प्यूटर डाटा की जाँच की, जिसमें इस फर्जीवाड़े से जुड़ी अहम जानकारियाँ उजागर हुई हैं। इसके बाद अब योजना के तहत मरीज को भर्ती कराए जाने के बाद उनके इलाज की पर्ची कौन लिखता था और उसमें किन-किन डॉक्टरों के नाम हैं, उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं होटल वेगा में कुल कितने मरीजों को भर्ती कर इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, इसका पता लगाने के लिए दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।
नेटवर्क का जल्द होगा खुलासा
जाँच टीम के अनुसार इस फर्जीवाड़े में पाठक दंपति के अलावा कौन-कौन शामिल था, इसका खुलासा जल्द किया जाएगा। प्रारंभिक जाँच में इस बात की पुष्टि हुई है कि योजना के तहत भर्ती होने वाले मरीजों को भर्ती कराने व उनके नाम पर राशि का भुगतान कराए जाने तक पूरा नेटवर्क काम करता था।
दलालोंं की रहती थी प्रमुख भूमिका
इस फर्जीवाड़े में मुख्य भूमिका दलालों की रहती थी। दलाल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आयुष्मान कार्डधारियों का पता लगाकर रिकॉर्ड तैयार करते थे और फिर इन कार्डधारियोंं में से मरीजों को मुफ्त इलाज कराने व और बदले में कुछ पैसे मिलने का लालच देकर भर्ती कराया जाता था। इसके एवज में दलालों का कमीशन तय होता था जिसका भुगतान अस्पताल से होता था।
 

 

Created On :   1 Sept 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story