- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पताल से गायब फाइलों का पता लगाने...
अस्पताल से गायब फाइलों का पता लगाने डॉ. पाठक दम्पति को लिया जाएगा रिमांड पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में आयुष्मान योजना का फर्जीवाड़ा उजागर होने व योजना के तहत अस्पताल में भर्ती कराए गए 21 मरीजों की गायब हुई फाइलों का पतासाजी के लिए डॉ. पाठक दम्पति को संभवत: आज रिमांड पर लिया जा सकता है। वहीं इस मामले को लेकर एसआईटी की टीम ने आज रविवार को अस्पताल के मेडिकल स्टोर की जाँच कर मरीजों के नाम पर जारी किए गए दवाइयों के बिल जब्त किए गए एवं स्टाक की जाँच की गई।
सूत्रों के अनुसार योजना के तहत किडनी अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचे जिन 30 मरीजो को होटल वेगा में भर्ती कराया गया था, उसमें से 21 मरीजों की फाइल एसआईटी को अभी तक नहीं मिली है। इन फाइलों का पता लगाने जाँच टीम द्वारा अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की गई लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी जाने पर एसआईटी की टीम रविवार को अस्पताल पहुँची और वहाँ के मेडिकल स्टोर का रिकॉर्ड खँगाल कर आयुष्मान योजना के मरीजों से जुड़ी जानकारी व बिलों को जब्त किया है, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि अस्पताल में कितने मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज कर फर्जीवाड़ा किया गया है।
नहीं मिला पुराना रिकॉर्ड
पूछताछ के दौरान अस्पताल कर्मियों ने एसआईटी के समक्ष जो जानकारी दी, उसमें बताया गया है कि अस्पताल द्वारा सिर्फ तीन माह का रिकॉर्ड रखा जाता था और उसके बाद रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया जाता था। इस कारण से पुराना रिकॉर्ड उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इसके बाद अब एसआईटी की टीम द्वारा भोपाल से संपर्क कर पोर्टल का पूरा रिकॉर्ड माँगा जा रहा है जिससे यह पता चल सकेगा कि किडनी अस्पताल में कब से और कितने मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
नहीं पहुँचे बयान देने
जानकारों के अनुसार एसआईटी द्वारा फर्जीवाड़ा से जुड़े दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करने के लिए अस्पताल के कम्प्यूटर आपरेटर व सीए को नोटिस जारी कर बयान देने बुलाया गया था लेकिन वे बयान देने नहीं पहुँचे। उन्हें जल्द ही दोबारा नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
योजना से जुड़े अधिकारी खोलेंगे राज
सूत्रों के अनुसार आयुष्मान योजना के तहत किडनी अस्पताल में कितना फर्जीवाड़ा हुआ है इन परतों को खोलने के लिए एसआईटी द्वारा योजना समन्यक भुवन साहू व नोडल अधिकारी डा. दवंडे की मदद ली जाएगी। ज्ञात हो कि एफआईआर के पहले इनके द्वारा पुलिस टीम की मौजूदगी में होटल वेगा से दस्तावेजों को जब्त किया गया था।
Created On :   4 Sept 2022 11:28 PM IST