डॉ सुधीर तांबे कांग्रेस पार्टी से निलंबित, नाशिक विप स्नातक सीट चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानपरिषद की नाशिक स्नातक सीट से उम्मीदवारी घोषित होने के बावजूद नामांकन न करने वाले कांग्रेस नेता डॉ. सुधीर तांबे को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य सचिव तारीक अनवर ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी की अनुशासन समिति ने महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य डा सुधीर तांबे को जांच पुरी होने तक निलंबित करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि नाशिक स्नातक सीट से विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर तांबे को इस सीट पर हो रहे चुनाव के लिए पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन नामांकन के अंतिम दिन सुधीर ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन नहीं किया जबकि इसी सीट से उनके बेटे सत्यजीत तांबे ने बतौर निर्दलिय उम्मीदवार नामांकन कर दिया। इससे कांग्रेस की बड़ी किरकरी हुई है। पिता-पुत्र के इस व्यवहार से पार्टी में गहरी नाराजगी है। भाजपा ने इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। समझा जा रहा है कि एक रणनीति के तहत भाजपा की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया गया है। भाजपा अब निर्दलिय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को अपना समर्थन दे सकती है।
Created On :   15 Jan 2023 7:41 PM IST