New Delhi News: आधुनिक राजमार्ग सिर्फ सड़कें नहीं, ये प्रगति की जीवन रेखाएं हैं - मल्होत्रा

आधुनिक राजमार्ग सिर्फ सड़कें नहीं, ये प्रगति की जीवन रेखाएं हैं - मल्होत्रा
  • 1.46 लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क
  • आधुनिक राजमार्ग सिर्फ सड़कें नहीं
  • सृजित हुए 45 करोड़ मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार

New Delhi News. केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि उनका मंत्रालय एक विश्व-स्तरीय सड़क और परिवहन अवसंरचना का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोगों को जोड़ेगा, आर्थिक विकास को गति देगा और सभी के लिए सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करेगा। राजधानी दिल्ली में सड़क एवं राजमार्ग शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये आधुनिक राजमार्ग सिर्फ सड़कें नहीं हैं, ये प्रगति की जीवन रेखाएं हैं, जो लोगों, उद्योगों और अवसरों को जोड़ती हैं और नेटवर्क का विस्तार करके सरकार ने यात्रा के अनुभव को पुनः परिभाषित किया है।

मल्होत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क वर्ष 2014 में 91 हजार किलोमीटर से बढ़कर आज एक लाख 46 हजार किलोमीटर से अधिक हो गया है। अब यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क बन गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 और वर्ष 2024-25 के बीच सड़क की बुनियादी ढांचे पर सरकार का खर्च 6.4 गुना बढ़ गया है। सड़क परिवहन और राजमार्गों के लिए बजट आवंटन में वर्ष 2014 से वर्ष 2023-24 तक 57 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो सम्पर्क, गतिशीलता और आर्थिक विकास के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सृजित हुए 45 करोड़ मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार

केन्द्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में सड़क अवसंरचना ने 45 करोड़ मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार, 57 करोड़ मानव दिवस अप्रत्यक्ष रोजगार तथा 532 करोड़ मानव दिवस प्रेरित रोजगार सृजित किए हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर अवसंरचना परियोजनाओं के महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाता है।

Created On :   18 July 2025 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story