- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गणतंत्र दिवस पर झाँकी में शामिल दल...
गणतंत्र दिवस पर झाँकी में शामिल दल पर गिरा ड्रोन, दो को आई चोट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गणतंत्र दिवस पर पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बुधवार को नवाचार के तहत प्रदर्शन कर रहा एक ड्रोन अचानक नृत्य दल के ऊपर जा गिरा। हादसे में नृत्य दल में शामिल युवक और उसकी भतीजी घायल हो गया। आनन-फानन में उन्हें राइट टाउन स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि अब दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है।
नवाचार के तहत शामिल थी झाँकी -
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि विभाग द्वारा नवाचार के तहत झाँकी को शामिल किया गया था। इसमें ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया था। सुबह 10.25 बजे के लगभग मैदान का एक राउंड पूरा करने के बाद झाँकी दूसरा राउंड लगा रही थी। उसी दौरान ड्रोन पीछे से चौथी झाँकी पर आकर गिर गया। ड्रोन की चपेट में आने से नृत्य दल में शामिल कोहानी देवरी कुण्डम निवासी हिंदू कुंजाम 38 वर्ष और उसकी भतीजी गंगोत्री उर्फ मनीषा कुंजाम 18 वर्षीय घायल हो गईं। हादसे के चलते समारोह में अफरा-तफरी मच गई तथा कुछ देर के लिए कार्यक्रम रोकना पड़ा।
चिडिय़ा के फँसने से हुआ हादसा -
मदन मदल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि घटना को लेकर तहसीलदार द्वारा घटना की जाँच कराने को लेकर शिकायत की गई थी। घटना की जाँच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि ड्रोन के एक पंखे में एक चिडिय़ा फँस गई थी। इसकी वजह से ड्रोन का एक पंखा जाम हो गया और वह नीचे गिर गया। ड्रोन को अभिनव सिंह उड़ा रहे थे।
घायल को देखने पहुँचे कलेक्टर -
घटना में घायलों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहँुचे और इलाज कर रहे डॉक्टरों से इसकी जानकारी ली। जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का सीटी स्कैन कराया गया था। जो कि नार्मल है। स्वास्थ्य में सुधार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है।
Created On :   27 Jan 2022 10:43 PM IST