- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ड्रोन से खेतों में तरल यूरिया का...
ड्रोन से खेतों में तरल यूरिया का कराया जाएगा छिड़काव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खेतों में ड्रोन के माध्यम से तरल यूरिया का छिड़काव कराया जाए यह समय की जरूरत है और इसके इस्तेमाल से खेती की लागत कम होगी और उत्पादन भी बढ़ेगा। यह बात किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कही। वे चरगवाँ रोड स्थित ग्राम ललपुर में फसल पर ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखने पहुँचे थे। नैनो तरल यूरिया के ड्रोन से छिड़काव का यह प्रदर्शन इफ्को द्वारा दलाल कृषि फार्म की भूमि पर किया गया था। इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे।
श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा जरिया साबित हो सकता है। नैनो तरल यूरिया, यूरिया का बेहतर विकल्प है। कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने शासन इसे कृषि यंत्र की श्रेणी में शामिल करने पर विचार कर रहा है, ताकि किसानों को ड्रोन क्रय करने के लिए ऋण सब्सिडी या अनुदान का लाभ भी मिल सके। ड्रोन से तरल उर्वरक के छिड़काव के दौरान पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, रानू तिवारी एवं नीरज सिंह भी मौजूद थे।
जेएनकेविवि भी पहुँचे-
मंत्रीद्वय ने केंट विधायक अशोक रोहाणी के साथ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के बायोफर्टिलाइजर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा की तथा बायोफर्टिलाइजर बनाने के संयंत्रों का अवलोकन भी किया।
आचार्यश्री से लिया आशीर्वाद-
कृषि मंत्री श्री पटेल व हरियाणा के कृषि मंत्री ने सहजपुर पहुँचकर आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के दर्शन किए एवं उनका आशीर्वाद लिया। वहीं मंडी परिसर शहपुरा में जैन समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे पंचकल्याणक की चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया।
Created On :   7 Nov 2021 10:46 PM IST