नशे में चूर प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों ने विश्रामगृह के गद्दों में लगा दी आग
डिजिटल डेस्क, अमरावती. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज व अस्पताल में छठवें माले पर प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों के लिए विश्राम हेतु रुम बनाए गए है। किंतु इन विश्राम रुम का दुरुपयोग यहां के प्रशिक्षणार्थी डॉक्टर शराब पीने के लिए लेते है। गुरुवार को दोपहर 1 बजे नशे में धुत प्रशिक्षणार्थी डॉ. सलीम खान व मोहिम मेत्रे ने वहां रखे गद्दों में आग लगा दी। गद्दी जलने से धुआ उठता देख परिसर में भगदड मच गई। इसकी खबर मिलते ही दमकल विभाग के चार वाहन पीडीएमसी अस्पताल पहुंच गए और जलती गद्दियों को लगी आग पर काबू पा लिया। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने प्रशिक्षणार्थी दोनों डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार डॉ. सलीम खान यह उत्तर प्रदेश का निवासी है। पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज व अस्पताल के ओपीडी के पास की एक शिडी उपरी मंजिल
पर जाती है।
वहां छटवें माले पर प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों के लिए विश्राम की व्यवस्था के लिए तीन कमरे बनाए गए है। वर्तमान में दो कमरों का ताले लगे है और एक कमरे में विश्राम करनेवाले प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों ने इस कमरे को शराब खाना बना रखा है। घटनास्थल पर जब पुलिस और दमकल विभाग का दल पहुंचा तब वहां जगह-जगह पर शराब और बीअर की खाली बोतले पडी दिखी। गुरुवार को दोपहर 1 बजे यह घटना सामने आई। गाडगेनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   14 April 2023 3:42 PM IST