- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्क राशि के सूर्य में भड़ली नवमी...
कर्क राशि के सूर्य में भड़ली नवमी के प्रवेश के चलते अबूझ मुहूर्त में शुभ-विवाह नहीं
जुलाई में विवाह के सिर्फ 6 मुहूर्त, चातुर्मास के बाद 20 नवंबर से शुरू होंगी शादियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष मई-जून में शादियाँ नहीं हो पाई थीं। अब विवाह के लिए जुलाई में सिर्फ 6 दिन विवाह मुहूर्त हैं। पं. रोहित दुबे ने बताया कि इस वर्ष कर्क राशि के सूर्य में भड़ली नवमी का प्रवेश होने के चलते 18 जुलाई को अबूझ मुहूर्त में विवाह नहीं हो सकेंगे। इनके बाद फिर चातुर्मास शुरू होने से 4 महीने इंतजार करना होगा। देवशयन होने की वजह से जुलाई से नवंबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसके बाद 19 नवंबर से शादियाँ शुरू हो पाएँगी।
20 जुलाई को देवशयनी एकादशी - पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाएँगे। जो कि अगले 4 महीने तक चलेगा। इन चार महीनों की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। इन दिनों भगवान के शयन में होने के चलते कई शुभ कामों पर रोक लग जाएगी। इसके बाद 15 नवंबर को कार्तिक मास की एकादशी पर भगवान योग निद्रा से जागेंगे। देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व होने के साथ ही शादियों की शुरुआत हो जाएगी।
नवंबर में 7 और दिसंबर में 6 मुहूर्त
20 जुलाई को देवशयन के बाद अगला विवाह मुहूर्त 19 नवंबर को रहेगा। नवंबर में देव प्रबोधिनी के अबूझ मुहूर्त को मिलाकर 6 और दिसंबर के शुरुआती 15 दिनों में 8 शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस तरह साल के आखिरी दो महीनों में शादियों के लिए कुल 13 दिन मिलेंगे। 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में आ जाने से धनुर्मास शुरू हो जाएगा जो कि 14 जनवरी 2022 को खत्म होगा।
इन तारीखों में हैं शुभ मुहूर्त - जुलाई में 1, 2, 6, 7, 13 और 15 को शुभ मुहूर्त हैं। इसी तरह नवंबर में 20, 21, 26, 28 व 29 को, दिसंबर में 1, 2, 3, 5, 7, 11, 12, 13 को विवाह के मुहूर्त हैं।
Created On :   1 July 2021 6:20 PM IST