कोरोना की तीसरी लहर की अशंका के चलते जेल में बंदियों और कैदियों से नहीं हुई मुलाकात

रक्षाबंधन पर्व पर निराश लौटी बहनें व उनके परिजन कोरोना की तीसरी लहर की अशंका के चलते जेल में बंदियों और कैदियों से नहीं हुई मुलाकात



डिजिटल डेस्क डिजिटल डेस्क। रक्षाबंधन पर्व पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय जेल में बंदियों और कैदियों की उनकी बहनों से मुलाकात नहीं हो सकी है।  इस साल भी बंदियों को  बिना बहनों के ही राखी मनानी पड़ी। जेल प्रबंधन ने जेल में रक्षाबंधन के आयोजन पर कोरोना प्रोटोकॉल के कारण रोक लगाई है। इसके अलावा रविवार होने के कारण बंदियों से उनकी बहने इस बार सामान्य मुलाकात भी नहीं कर पाई। जेल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण इस वर्ष खुली मुलाकात नहीं कराई गई है। सोमवार को खिड़की से बंदियों और उनके परिजनों से मुलाकात कराएगा और राखी बंदी भाईयों तक पहुँचाई जाएगी।

Created On :   22 Aug 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story