- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भूकंप से कांपी धरती, झटकों से...
भूकंप से कांपी धरती, झटकों से ज्यादा अतीत की दहशत से डराया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सुबह 8 बजकर 43 मिनट 59 सेकेंड..। यही वक्त है जब 3.9 मैग्नीट्यूट की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से जबलपुर की जमीन हिल गई। तकरीबन हर एक क्षेत्र में लोगों ने धरती की कपकपाहट महसूस की। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण कहीं भी और कुछ भी नुकसान नहीं हुआ। खास बात यह है कि झटकों के ज्यादा दहशत 22 मई 1997 को भीषण त्रासदी झेलनी की रही। एहतियतन कई स्कूल खाली करा लिए गए। प्रशासन, पुलिस आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर रहीं।
जबलपुर जिले में भूकंप के झटकों का सबसे ज्यादा असर रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आसपास स्थित गावों में हुआ। इसके अलावा पाटन में भी धरती का कंपन्न कुछ अधिक महसूस किया गया। शहर में गढा, मेडीकल, रांझी सिविललाइन जैसे इलाकों में जमीन 6-7 सेकेंण्ड तक कांपती रही। कंपन्न भले ही कम रहा लेकिन एक बार भी 25 वर्ष पुरानी यादों ने ज्यादा डराया, लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक वापस दाखिल होने के लिए हिम्मत जुटाते रहे। मौसम विभाग के प्रभारी बीजू जॉन जैकब ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड रिकार्ड की गई है। हालांकि इसका केंद्र डिंडौरी में दर्ज किया।
खाली कराए गए कई स्कूल-
सुबह जिस वक्त भूकंप आया, उस दौरान अधिकांश स्कूल खुल चुके थे और उनमें क्लासे भी शुरु हो गई थीं। झटके महसूस होने के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और खुले मैदान में ले गए। रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल मैनेजमेंट ने तो तत्काल सभी बच्चों को क्लास से बाहर निकालकर ग्राउंड पर लेकर जाने के निर्देश दिए। विजय नगर स्थित जॉय स्कूल में भी बच्चों को मैदान में लाया गया। कुछ स्कूलों में अभिभावकों को इत्लाह करते हुए जल्द छुट्टी भी कर दी गई।
कोई जनधन हानि नहीं-
जबलपुर में भूकंप के झटके रिकार्ड किए गए। लेकिन किसी भी तरह की जन धन हानि नहीं हुई है। इस दौरान एहतियातन कई टीमें अलर्ट मोड पर रही।
इलैया राजा टी, कलेक्टर।
कांपा शहर-
- कुछ घरों में खिडकियों के हिलने से जोर की आवाजे आने लगी। इससे भूकंप का एहसास हुआ।
- किचिन में बर्तनों की आवाज आई जिसके बाद गृहणियों को झटके भी महसूस हुए।
- वाहन चालकों को कुछ सेकेंड के लिए असजता महसूस हुई लेकिन ज्यादा एहसास नहीं हो सका।
- जमीन हिलने का एहसास होने लोग घरों से बाहर निकल आए, गली-मोहल्लों में जमावडा लगा रहा।
- सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी ट्रेंड करने लगी, एक दूसरे को हाल जानने के लिए वैचेनी दिखी।
Created On :   1 Nov 2022 10:19 PM IST