- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भगवान विश्वकर्मा के गूँजे जयघोष,...
भगवान विश्वकर्मा के गूँजे जयघोष, निकाली शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सामाजिकजनों ने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया गया।
श्री विश्वकर्मा महासंगठन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार को झाँकियों के साथ आजाद पैलेस, डीएन जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा वापस आजाद पैलेस पहुँची। जहाँ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान विधायक विनय सक्सेना, डॉ. जितेन्द्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन, रवि गुप्ता, संजय यादव, अध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा, हरीराम विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
आरटीओ कार्यालय में पूजन
महाकौशल विश्वकर्मा विकास परिषद द्वारा आरटीओ कार्यालय स्थित मंदिर में पूजन-पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रविन्द्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रोशन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा, सुखचैन विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
हवन-पूजन के साथ भंडारा
विश्वकर्मा सेवा महासंघ द्वारा शहनाई मैरिज गार्डन शताब्दीपुरम में हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक आयोजन
विश्वकर्मा समाज संगठन द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम की शृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, सम्मान समारोह आयोजित किए गए। वहीं आज 18 सितम्बर को मूर्ति विर्सजन शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
एक दिवसीय कुंडीय यज्ञ
विश्वकर्मा प्रगति संघ द्वारा कंचनपुर, अधारताल में एक दिवसीय कुण्डीय यज्ञ एवं आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर बलीराम विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, त्रिलोकी विश्वकर्मा, राम सेवक विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
महाभिषेक किया
श्री छकौड़ी राम जानकी बाई गुरु विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट तुलाराम चौक पर भगवान विश्वकर्मा का महाभिषेक, पूजन, हवन व महाआरती के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रविन्द्र विश्वकर्मा, अजय शर्मा, केके विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
निकाली वाहन रैली
काष्ठकार मजदूर कल्याण संघ द्वारा हाट बाजार, विजय नगर से वाहन रैली निकाली गई। रैली के बाद विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ललित विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, जागेश्वर विश्वकर्मा, संतराम विश्वकर्मा, बच्चू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
श्री राधाकृष्ण विश्वकर्मा मंदिर एवं ट्रस्ट द्वारा विजय नगर स्थित मंदिर में पूजन किया गया। इस दौरान संतोष विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं नवयुवक मित्र मण्डली व श्री विश्वकर्मा समिति गोहलपुर द्वारा गोहलपुर स्थित हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड व भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान रंजीत विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, ब्रजेश विश्वकर्मा, मिश्री लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
आईटीआई में पूजन
कमला नेहरू नगर, गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित विश्वकर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्राचार्य महेश विश्वकर्मा द्वारा पूजन किया गया। इस दौरान रमेश विश्वकर्मा सहित इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
रांझी में आयोजन
मय पांचाल विश्वकर्मा समाज द्वारा रांझी स्थित मस्ताना बारात घर में पूजन किया गया। इस दौरान गायक सुभाष यादव ने भोजपुरी भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को समाज की ओर से श्याम नारायण शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। विधायक अशोक रोहाणी ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों व मातृ शक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दामोदर सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
संजीवनी नगर में कार्यक्रम
संजीवनी नगर में पूजन संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ. आशीष विश्वकर्मा, डॉ. प्रशांत विश्वकर्मा, डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा, निश्चय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
एसक्यूएई एवं एलपीआर खमरिया में पूजन
वरिष्ठ गुणता आश्वासन स्थापना (आयुध) एवं एलपीआर खमरिया में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। स्थापना के स्थानापन्न कमांडेंट कर्नल एसआर बर्बे, ले. कर्नल डी रंजीत कुमार, ले. कर्नल व्हीपी सिंह, प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी सुनील दुबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर आरती की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजेश मट्टू, हेमराज रौतिया, डीके माझी, नवनीत सिंह, संतोष कुमार, रविकांत मेश्राम आदि मौजूद रहे।
- बंग स्वर्ण कारीगरों द्वारा सिटी बंगाली क्लब प्रांगण में पूजा की गई। इस मौके पर परिमल पांजा, लालटू पात्रा, गौतम कुमार जाना आदि मौजूद रहे।
गढ़ा में आयोजन
मय विश्वकर्मा समाज संस्था द्वारा बीएल मैरिज गार्डन गढ़ा में पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर कृष्ण, रामराज शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, रमाशंकर शर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Created On :   17 Sept 2022 10:08 PM IST