ईडी करेेगी बिशप पीसी सिंह के घर मिली विदेशी करेंसी की जाँच

ईओडब्ल्यू से भोपाल बुलाए गए जब्त दस्तावेज और बैंक खातों की जानकारी, जेल भेजा गया आरोपी ईडी करेेगी बिशप पीसी सिंह के घर मिली विदेशी करेंसी की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर के डायोसिस बिशप पीसी सिंह के खिलाफ जाँच का दायरा बढ़ता जा रहा है। आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा की गई कार्रवाई और जब्त किए गए दस्तावेज, बैंक खातों व विदेशी मुद्रा की जानकारी ईडी ने भोपाल मँगवायी है। दस्तावेजों की जाँच के बाद बिशप से जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
ज्ञात हो कि विगत 8 सितम्बर को ईओडब्ल्यू टीम द्वारा बिशप पीसी सिंह के निवास और कार्यालय में छापा मारा गया था। कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ 65 लाख रुपए नकद व विदेशी मुद्रा, 80 लाख के सोने के जेवर और जमीनों से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया था। विदेशी मुद्रा मिलने पर ईडी द्वारा बिशप के खिलाफ फेमा के तहत मामला जाँच में लिया गया था। जानकारों के अनुसार ईडी द्वारा एक पत्र ईओडब्ल्यू को भेजकर बिशप के घर से जब्त की गई विदेशी मुद्रा के साथ ही जमीनों व बैंक खातों से जुड़ी जानकारी माँगी है।

Created On :   17 Sept 2022 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story