शिक्षा मंत्री ने कहा - स्थिति सुधरी को सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल

Education Minister said - Schools can open from September if improve the situation
शिक्षा मंत्री ने कहा - स्थिति सुधरी को सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल
शिक्षा मंत्री ने कहा - स्थिति सुधरी को सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े राज्य के स्कूल सितंबर महीने से शुरू किए जा सकते हैं। हालांकि स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि स्थिति सुधरी तो सरकार स्कूल खोलने पर विचार करेगी। इस मामले में जल्दबाजी नहीं की जाएगी। ‘दैनिक भास्करʼ से बातचीत में स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल 31 अगस्त तक केंद्र सरकार ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। देखना होगा कि इसके बाद केंद्र सरकार क्या नीति अपनाती है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो पर उनकी सेहत का ख्याल रखना भी जरुरी है। इस लिए राज्य में कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद सितंबर से स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। 

गायकवाड़ ने बताया कि इसके लिए परीक्षण भी हो चुका है और सबसे पहले नौवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। दूसरे चरण में छठी से आठवीं  और अंतिम चरण में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। आमतौर पर राज्य के स्कूल 15 जून को खुल जाते हैं लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते एहतियातन स्कूल बंद रखे गए हैं। 

ऑनलाईन पढ़ाई में हो रही दिक्कतें

गायकवाड ने कहा कि फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा जारी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। सभी विद्यार्थियों की परिस्थिति ऐसी नहीं है कि वे ऑनलाइन शिक्षा के लिए फोन, टेबलेट या लैपटॉप खरीद सकें। इसके अलावा इस तरह की शिक्षा के लिए विद्यार्थी मानसिक रूप से भी तैयार नहीं हैं। हाथ में कलम पेंसिल होने के बावजूद विद्यार्थियों के चेहरे पर स्कूल शुरू होने की खुशी नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण नहीं है वहां स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे।

विदर्भ से होगी शुरुआत

वर्षा गायकवाड ने कहा कि आमतौर पर भारी गर्मी और धूप के चलते विदर्भ के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सबसे पीछे होती हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात के मद्देनजर विदर्भ के कुछ इलाकों के स्कूल पहले शुरू किए जाएंगे। गायकवाड़ ने कहा कि राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने  विदर्भ के चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा जैसे जिलों में अगस्त महीने से ही स्कूल शुरू करने का ऐलान किया था। इसकी तैयारी भी की गई थी लेकिन राज्य में तेज बरसात के चलते यह प्रक्रिया थोड़ी धीमी पड़ी और अब आने वाले कुछ दिनों में यहां स्कूल शुरू किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विदर्भ के कई जिलों में आदिवासी और दुर्गम भागों में कोरोना संक्रमण काफी कम है इसलिए इन इलाकों में कुल शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन केंद्र सरकार के ऐतराज़ के बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। लेकिन अब राज्य के कई इलाकों में हालात बेहतर हो रहे हैं। 

गायकवाड ने कहा कि राज्य में स्कूल चरणबद्ध तरीके से स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर खोले जाएंगे। आदिवासी और दुर्गम इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए हमारी कोशिश है कि सबसे पहले उनके स्कूल शुरू किए जाएं।
 
 

Created On :   5 Aug 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story