- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नवंबर से जबलपुर-इटारसी लाइन पर...
नवंबर से जबलपुर-इटारसी लाइन पर दौड़ेगा इलेक्ट्रिक इंजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।जबलपुर से इटारसी के बीच में इलेक्ट्रिक इंजन नवम्बर माह से दौडऩे लगेगा। यही नहीं मार्च 2018 तक जबलपुर से कटनी के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी पूरा हो जाएगा। सबसे ज्यादा समय कटनी से सतना के बीच के रेल ट्रैक पर लगेगा और यहां का काम दिसम्बर 2018 तक ही पूरा हो पाएगा। इतने समय में ही मानिकपुर से मझगवां के बीच के मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन हो पाएगा। शंकरगढ़ से मानिकपुर के बीच के रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम लगभग पूर्णता की ओर है। उक्त जानकारी सांसद राकेश सिंह को पमरे के अधिकारियों द्वारा दी गई। रेल सुविधाओं को लेकर सांसद द्वारा सर्किट हाउस नंबर वन में बुलाई गई समीक्षा बैठक मेें रेल अधिकारियों ने कहा है कि इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। इटारसी से पिपरिया तक का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तीन माह पहले ही पूरा हो चुका है। जहां तक मदन महल स्टेशन को हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जाने के मामले में जीएम गिरीश पिल्लई, डीआरएम सुधीरकुमार आदि रेल अधिकारियों का कहना था कि दिसम्बर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। संभावना है कि मार्च 2018 तक मदन महल को टर्मिनस बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
भेड़ाघाट स्टेशन को पर्यटन केन्द्र बनाया जाए - सांसद राकेश सिंह ने यह प्रस्ताव भी रखा कि भेड़ाघाट स्टेशन को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कछपुरा स्टेशन को गुड्स स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव बनाए जाने की बात कही। प्लेटफार्म एक पर उतरने के लिए एस्केलेटर लगाने तथा प्लेटफार्म नंबर दो पर लिफ्ट की सुविधा भी दो माह के अंदर उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की गई।
अधारताल में फुटओवर ब्रिज बनेगा - अधारताल स्टेशन को भी विकसित करने की बात पर रेल अधिकारियों का कहना था, यहां पर फुट ओवर ब्रिज स्वीकृत हो गया है। इस स्टेशन को भी विकसित किए जाने का प्रस्ताव बनाया जाएगा। इस स्टेशन के पास पर्याप्त जमीन भी है, जिससे विकसित करने में दिक्कत नहीं आएगी।
दो ट्रेनों को हमसफर बनाने का प्रस्ताव- दो ट्रेनों जबलपुर-कोलकाता एवं जबलपुर-कोयम्बटूर ट्रेन को हमसफर ट्रेन बनाने का प्रस्ताव भी रेल अधिकारियों को दिया गया, ताकि इस प्रस्ताव को रेल बोर्ड को भेजा जा सके। सांसद के इस प्रस्ताव को जीएम पिल्लई ने रेल बोर्ड को भेजने की बात कही ।
Created On :   24 Oct 2017 4:11 PM IST