डाटा एंट्री के नाम पर रुपए वसूल रहा कर्मचारी वीडियो में कैद

डाटा एंट्री के नाम पर रुपए वसूल रहा कर्मचारी वीडियो में कैद

डिजिटल डेस्क, बीड। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डाटा एंट्री के लिए पैसे लेते हुए कर्मचारी नजर आ रहा है। आरोप है कि राशन कार्ड पंजीकरण के लिए अच्छे खासे रुपए वसूले जाते हैं। यह वीडियो इसकी बानगी भर है, हालांकि भास्कर हिन्दी डाट कॉम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरु कर दी है। लोगों ने इस मामले में अधिकारियों के निलंबन की भी मांग की है। 

वायरल वीडियों में डेटा एंट्री ऑपरेटर कैमरे के सामने पैसे स्वीकार करते नजर आ रहा है। जो चुनाव विभाग में काम कर रहा है। चुनाव विभाग में डेटा एंट्री वर्कर के रूप में वे एक नागरिक से पैसे लेता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने गुस्सा जताया। 

कर्मचारी के पास दोनों विभागों की लॉगिन आईडी हैं। इस मामले में तहसीलदार श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी। 

Created On :   26 Dec 2020 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story