रोजगार मेलों का आयोजन 30 जुलाई से

Employment fairs will be organized from 30th July
रोजगार मेलों का आयोजन 30 जुलाई से
पन्ना रोजगार मेलों का आयोजन 30 जुलाई से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। आत्मनिर्भर म.प्र. अंतर्गत युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 30 जुलाई से 12 अगस्त तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। हैदराबाद स्थित निजी कंपनी के अधिकारी साक्षात्कार के जरिए युवाओं का चयन करेंगे। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी 5 विकासखण्ड के बीआरसी भवन में और आईटीआई अमानगंज में रोजगार मेला लगेगा। 30 जुलाई को गुनौर में, ०1 अगस्त को पवई में, ०3 अगस्त को शाहनगर में, ०8 अगस्त को अमानगंज में, 10 अगस्त को पन्ना में और 12 अगस्त को अजयगढ में रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेला के लिए संबंधित विकासखण्ड प्रबंधक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपा गया है। गुनौर एवं अमानगंज के लिए देवेन्द्र सक्सेना 7222992516, पवई के लिए दिनकर गर्ग 7222992498, शाहनगर के लिए पुष्पेन्द्र सिंह परमार 7222992514, पन्ना के लिए विवेक मिश्रा 7222992486 तथा अजयगढ के लिए बलभद्र द्विवेदी 7222992493 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

Created On :   23 July 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story