- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रधानमंत्री से मिलकर मिली ऊर्जा का...
प्रधानमंत्री से मिलकर मिली ऊर्जा का इस्तेमाल महाराष्ट्र 97 हजार बूथों पर पार्टी को मजबूत करने में लगाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनकी प्रधानमंत्री ने यह पहली भेंट है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि आज का दिन उनके लिए विलक्षण प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला दिन रहा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें जो चेतना और ऊर्जा मिली है उसका उपयोग वे प्रदेश के 97 हजार बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए करेंगे। बावनकुले ने कहा कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। साथ ही शिंदे-फडणवीस सरकार केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किए जा रहे सहयोग की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। बावनकुले ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने पार्टी के कार्य के बारे में मार्गदर्शन किया और सूचित किया कि केंद्र की योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ किसान, गरीब और दुर्बल घटकों तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। इस दौरान बावनकुले ने सपरिवार प्रधानमंत्री को श्री गणेश की मूर्ति भेंट दी।
Created On :   4 Sept 2022 3:09 PM IST