- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोलेरो में मिली डेढ़ लाख की...
बोलेरो में मिली डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब, 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में रविवार की दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बोलेरो जीप में डेढ़ लाख कीमती अंग्रेजी शराब जब्त की। जीप के अंदर यूपी के रहने वाले 4 युवक मिले जो अवैध रूप से शराब बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया है। रांझी थाना प्रभारी िवजय परस्ते ने बताया िक एएसपी क्राइम संजय अग्रवाल, एएसपी प्रदीप कुमार शेंडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंगाली कॉलोनी की ओर से सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 49 सी-7960 में कुछ लोग अंग्रेजी शराब लोड कर बापू नगर की ओर जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के िनर्देश पर उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घेराबंदी की और बापू नगर सामुदायिक भवन के पास बोलेरो को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर ग्राम हासिमपुर चंदौली यूपी िनवासी विनोद यादव, योगेन्द्र यादव, सुनील यादव एवं मुरैना निवासी शैलू उर्फ शीलू िसंह िमले, जिनके कब्जे से डेढ़ लाख कीमती 15 पेटी बीयर और 26 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। टीआई परस्ते के अनुसार आरोपी उक्त शराब कहाँ से और किससे लिए लेकर आए इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   22 May 2022 11:08 PM IST