- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारत और बांग्लादेश मुकाबले में हर...
भारत और बांग्लादेश मुकाबले में हर गेंद पर लग रहा था दाँव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। टी-20 वल्र्ड कप क्रिकेट शृंखला में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये रोचक मुकाबले में मैच की हर गेंद पर दाँव लगाया जा रहा था। सूचना मिलने पर लार्डगंज पुलिस ने करबला रोड के पास रहने वाले सटोरिया विक्की उर्फ विकास अग्रवाल के घर से क्रिकेट का बड़ा सट्टा पकड़ा। कार्रवाई के दौरान करीब 3 लाख 14 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, 5 मोबाइल, एलईडी आदि सामान जब्त किया गया है।
इस संबंध में लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटैरिया द्वारा बताया गया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करबला रोड स्थित अंजली किराना स्टोर के पास रहने वाला विक्की उर्फ विकास अग्रवाल क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है। इसकी तस्दीक करने के लिए सीएसपी प्रभात शुक्ला को निर्देशित किए जाने पर एक टीम गठित कर बुधवार की शाम भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान छापामारी कर विक्की को पकड़ा गया। उसके घर के अंदर मोबाइल पर लगातार कॉलिंग हो रही थी। मोबाइल का स्पीकर ऑन था और लगातार रेट बोला जा रहा था। पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल, 3 लाख 13 हजार 9 सौ रुपए नकद, टीवी सैटअप बॉक्स आदि सामग्री जब्त कर मामला दर्ज किया, वहीं आरोपी से पूछताछ कर लाइन देने वाले की पतासाजी की जा रही है।
Created On :   2 Nov 2022 11:09 PM IST